राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पूरी दुनिया में नमकीन और मिठाई के लिए प्रसिद्ध है। बीकानेर में अलग-अलग तरह की नमकीन हर चौक चौराहे पर मिल जाएगी। बीकानेर के कई ब्रांड ऐसे भी है जो कि पूरी दुनिया में धूम मचा रहे है। केईएम रेाड़ पर स्थित गिरधर भुजिया भ्भंडार के प्रति लोगो के विश्वास को देखते हुए संचालक दीनदयाल पांडिय़ा ने एक और प्रतिष्ठान का शुभांरभ फड़बाजार में किया है। आज फड़बाजार में सांवरिया भुजिया भंड़ार का भव्य शुभारंभ किया गया।


संचालक दीनदयाल पारीक,विकास पारीक ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान पर विभिन्न प्रकार की नमकीन उचित दरों पर उपलब्ध रहेगी। विशेष तौर पर मोठ के भुजिया भी अलग-अलग वैरायटी में मिलेंगे। पारीक ने आमजन से निवेदन किया है कि एक बार सेवा का मौका अवश्य देवें। इस दौरान दीनदयाल पांडिय़ा,शिवशंकर पंाडिय़ा,नत्थु पारीक,संजय सारस्वत,पंकज पारीक,महादेव आदि शामिल हुए।






