You are currently viewing इस क्षेत्र में करीब दस करोड़ की सरकारी भूमि को करवाया गया अतिक्रमण मुक्त-Bikaner News

इस क्षेत्र में करीब दस करोड़ की सरकारी भूमि को करवाया गया अतिक्रमण मुक्त-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करोड़ों की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। यह जमीन करीब दस करोड़ की बतायी जा रही है। इस सम्बंध में आज तहसीलदार विनोद पुनिया राजस्व टीम के साथ पहुंचे और लूणकरणसर कस्बे में रीको एरिया के पास बेशकीमती जमीन पर भू-माफियाओं ने तारबंदी कर कब्जा कर रखा था,उसे मुक्त करवाया गया है।

 

खसरा संख्या 1037, 1038, 1039 की लगभग 25 बीघा जमीन, जिसकी मार्किट वेल्यू 10 करोड़ है। नगरपालिका पालिका बनने के कारण यह बेसकीमती जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने तारबंदी कर दी थी। तारबंदी हटाकर सरकारी भूमि को कब्जे में लिया। साथ ही राजकीय भूमि का बोर्ड लगाया। यह भूमि शहर के विभिन विकास कार्यों में काम आएगी।

 

तहसीलदार ने बताया कि यदि कोई सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करेगा तो आगे से उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बुधवार को हुई कार्यवाही के दौरान टीम में पटवारी महेंद्र सियाग और राहुल नरसीराम शामिल थे।