राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए 1 जनवरी से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने में और सहूलियत मिल सके, जिसे लेकर आरबीआई ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई के कई मोड्स के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसे 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया जाएगा। यूजर्स अब पहले के मुकाबले ज्यादा रकम यूपीआई के जरिए भेज सकेंगे।
आरबीआई ने फीचर फोन यूजर्स के लिए लाई गई यूपीआई सर्विस यूपीआई123पे की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके लिए कल यानी 31 दिसंबर 2024 तक की डेडलाइन दी गई थी। अगर यह डेडलाइन नहीं बढ़ती है, तो नए साल पर यूजर्स यूपीआई123पे के जरिए एक दिन में 5,000 रुपये की बजाय 10,000 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे।
यूपीआई123पे के जरिए यूजर्स किसी दूसरे यूपीआई यूजर्स को 10,000 रुपये तक भेज सकेंगे। हालांकि स्मार्टफोन ऐप्स के जरिए पेमेंट करने पर ट्रांजैक्शन लिमिट में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
Leave a Comment