HTML tutorial

आग लगने से सामान जलकर हुआ राख,नकदी के साथ जल गया अनाज




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान परिवारों को नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के केखारी गांव की है। जहां पर संपतदास की ढाणी में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण सपंतदास की ढ़ाणी में रखे सोने,चांदी के आभूषण,6 हजार की नकदी,2 क्विंटल गेंहू ओर कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कुजटी सरपंच श्रवण मंूड मौके पर पहुंचे और उपखंड अधिकारी को सूचना दी। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नही मिल पायी है।

error: Content is protected !!