Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शादी समारोह से लौट रहे परिवार की खुशियों के बीच मायूसी छा गयी। घटना हनुमानगढ़ से जुड़ी है। जहां पर शादी से लौट रहे परिवार के गहने और नकदी चोरी हो गयी। करीब साढ़े 21 तोला सोना एवं डेढ़ लाख रुपए नकद अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद जब ट्रेन चली तो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी ने बदमाशों की तलाश शुरू की। अब तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में जीआरपी थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
सावित्री देवी ने रिपोर्ट दी कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ सीकर गए थे। वहां से नौ अप्रेल को श्रीगंगानगर आने के लिए अरावली एक्सप्रेस में सवार हुए। उनके पास बैग, सूटकेस आदि के कुल 11 नग थे। ट्रेन दस अप्रेल की रात करीब ढाई दो बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकी।परिवादिया व उसके परिवार के सदस्य हल्की नींद में थे। करीब आधा घंटा ठहराव के बाद जब ट्रेन चली तो एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में आया। परिवादिया का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
चलती ट्रेन में लाखों का सोना और नकदी की पार,शादी की खुशियों के बाद मायूसी-Bikaner News

Leave a Comment