HTML tutorial

देवस्थल में देवी स्वरूप कन्याओं का हुआ पूजन





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर आज नवमी के दिन श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर शिवबाड़ी में 111 कन्या का पूजन किया और भोजन करवाया गया। बीकानेर की आराध्य देवी करणी माता की फोटो की पूजा करके कन्या का पूजन व भोजन की शुरुआत की गई। मंदिर पुजारी नरेश शाकद्वीपीय ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिन सबसे पवित्र दिन माने जाते है। जिसमे अंतिम दिन में कुंवारी कन्याओं का पूजन व भोजन का विशेष महत्व होता है। इन कन्याओं को माता स्वरूप माना जाता है और साथ में छोटे लडको को भी भोजन कराया जाता है जिन्हे भैरव का स्वरूप माना जाता है। 111 कन्याओं को भोजन करवाने में मंदिर की आयोजक समिति का विशेष योगदान रहा जिसमे नरेंद्र शर्मा, सूरज, बाबूसिंह, शुभकरण, सोहनसिंह, मनोज कुमार,श्याम सिंह, महावीर मारू, अनिल, तुषार, नरेंद्र सिंह, पंकज, कालीचरण, चंद्रप्रकाश, दीपेंद्र सिंह, मोहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!