राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां दामों की समीक्षा करते हुए दामों में बदलाव कर रही है। इसी कड़ी में सितंबर में भी बदलाव किया गया है। पेट्रोलिय कंपनियों ने एलपीजी यानि कॉमिर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है। आज से कॉमिर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 51 रूपए कम होंगे।
वहीं, घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है। कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक राजस्थान में आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 51 रुपए कम करने के बाद 1659.50 रुपए की जगह 1608.50 रुपए में मिलेगा।कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।