HTML tutorial

गणपति का हुआ विसर्जन,रंगकर्मी बोले-मिट्टी के हो गणपति बप्पा





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दस दिवसीय गणपति उत्सव का आज समापन हो गया। अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों ने गणपति बप्पा को अगले वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ विसर्जित किया। इस दौरान शहर के तालाबों पर गणपति का विसर्जन किया गया। रंगकर्मी उदय व्यास ने बताया कि दस दिनों की पूजा अर्चना के बाद अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ मिट्टी बने गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया गया। रंगकर्मी उदय व्यास ने आमजन से आग्रह किया कि अगले वर्ष मिट्टी से बने गणेश भगवान लाए ताकि घर पर भी विसर्जन किया जा सके। व्यास ने कहा कि तालाबों में पीओपी और अन्य केमिकल से बनी मूर्तियों के विसर्जन करने के कुछ ही दिनों बाद मूर्तियां खंडित होकर बाहर आने लगती है जो कि पाप करने जैसा है।

error: Content is protected !!