गणेश चतुर्थी विशेष बीकानेर के मंदिरों से
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। अलसुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार है और अपने देवों के देव को मना रहें हैं। बीकानेर में इसको लेकर विशेष तैयारियां की गयी है। आदि गणेश मंदिर में हवन जारी है। वहीं गढ़ गणेश मंदिर,लक्ष्मीनाथ जी स्थित गढ़ गणेश जी मंदिर,इक्कीसिया गणेश मंदिर,बड़ा गणेश जी,कान गणेश जी,सिद्धि विनायक गणेश जी मंदिर में गणेश भगवान को विशेष श्रृंगार के साथ सजाया गया है। गणेश मंदिर के आगे मेले सा माहौल है।
बड़ा गणेश जी मंदिर के पुजारी कैलाश रामावत ने बताया कि बड़ा गणेश जी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष श्रृंगार से गजानंद गणेश जी महाराज का सजाया गया है। अब 12 बजे एक बार फिर नई पोशाक के साथ श्रृंगार किया जाएगा। रामावत ने बताया कि मंदिर साढ़े चार सौ साल प्राचीन है और गणेश चतुर्थी के दिन गणेश भगवान को सोने चांदी से बनी पौशाक पहनाई जाती है। गणेश जी के सोने का मुकुट भी पहनाया जाता है। जिसके बाद विधिवत पूजा अर्चना होगी और प्रसाद वितरण होगा। रात को जागरण होगा। वहीं लक्ष्मीनाथ जी प्रांगण में स्थित गढ़ गणेश मंदिर प्राचीन है बताया जाता है कि नगर स्थापना से पहले से यह मंदिर है और प्राचीन समय में यहीं गढ़ गणेश जी हुआ करते थे। जहां पर विशेष सजावट की गयी है।
इक्कीसिया गणेश जी मंदिर को भी विशेष सजावट की गई है। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां पर गणेश जी की 21 दिनों तक 21 परिक्रमा करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि गणेश भगवान सच्चे मन से आने वाले भक्तों की ही यह परिक्रमा पूर्ण करवाते हैं। ब्रह सागर स्थित कान गण्ेाश जी भी विशेष है। जहां पर भक्त बाबा केा कान में जो भी मनोकामना मांगते है तो वह पूर्ण होती है। यहां आने वाले भक्तों को बाबा के कान में अपनी बात कहते हुए देखा जा सकता है।