गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने दी पहलगाम हमले का बदला लेने की धमकी,सोशल मीडिया पर की पोस्ट,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जब पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है, तब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बदला लेने की बात कही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की सनसनीखेज धमकी दी है। इस हमले को लेकर लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो क्रॉस किया गया है। पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए वे पाकिस्तान में घुसकर “एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, उसके बाद यह धमकी भरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पहलगाम हमले को लेकर आज भारत में सीसीएस की भी अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में पहलगाम हमले का बदला लेने को लेकर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। एक तरफ भारत में पहलगाम हमले को लेकर लगातार हलचल देखने को मिल रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!