gangstar update राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। विदेशों से लगातार गैंगस्टरों के गुर्गेा को पकड़ा जा रहा है। लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को पुलिस ने अमेरिका में डिटेन कर लिया है। जग्गा रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था। राजस्थान की एजीटीएफ पिछले कुछ समय से जग्गा पर नजर बनाए हुए थी। टिप मिलने पर एजीटीएफ की सूचना पर आरोपी जग्गा को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है। उसे भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।


एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया- लॉरेंस गैंग का फरार कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को डिटेन कर लिया गया हैं। यह गैंग के लिए पंजाब और राजस्थान में सक्रिय था। अमेरिका में रहकर गैंग के लिए आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। जगदीप सिंह पर पंजाब में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, कोर्ट ने इसे अपराधी घोषित किया हुआ है।
राजस्थान में भी जग्गा के खिलाफ जोधपुर के प्रताप नगर एवं सरदारपुरा थाने में एफआईआर दर्ज है। कोर्ट ने भी आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है।एजीटीएफ. राजस्थान द्वारा काफी समय से जगदीप सिंह उर्फ जगा के बारे में जानकारियां जुटा कर इसके देश के ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके विदेशी नेटवर्क की जानकारी जुटाकर संबंधित एजेंसियों से इस की जानकारी साझा की गई। जिस के बाद कनाड़ा, यूएसए. बॉर्डर के समीप यूएसए. ढ्ढष्टश्व द्वारा इसे डिटेन किया गया है। जगदीप सिंह फिलहाल यूएसए पुलिस की हिरासत में है, जिसे भारत में डिपोर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।






