राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खरीदशुदा जमीन पर तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में संपत पैलेसे के सामने रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र माणकचंद कुम्हार ने कौशल दुग्गड़ निवासी गंगाशहर व उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना संपत पैलेस के सामने नोखा रोड़ पर 25 जनवरी से 28 जनवरी के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने 2008 में एक जमीन को ईकरारनाम से खरीदा था।
प्राथी्र ने बताया कि कुछ समय के लिए वह बीकानेर से बाहर गया था। इसी दौरान आरोपित ने पीछे से उसकी जमीन में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किाय और प्लॉट में लगे बिजली के मीटर का उतार कर कनेक्शन तोड़ दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान झोपड़ा बना हुआ था। उसे भी तहस नहस कर दिया और सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment