Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूदखोरों से परेशान होकर युवक द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मूलचंद भादाणी ने अजय,अविनाश,राकेश व अन्य के खिलाफ परेशान करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई गोपाल भादाणी जो कि भुआ के घर पर था।
रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई को दो-तीन साल से आरोपी परेशान कर रहे थे। आए दिन चार पांच युवकों को घर पर भेजते और महिलाओं के साथ बदसलूकी करते। सोमवार को भी वह युवक घर आए और भाई गोपाल से दुर्व्यवहार करने लगे। बीच-बचाव किया, तो कहा गोपाल से हमारा लेनदेन है, हम उसको देखे लेंगे, तू बीच में मत बोल। आरोपियों से परेशान होकर गोपाल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।