राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मारपीट से परेशान होकर जहरीला पदार्थ पी लेने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हदां पुलिस थाने में नान्दड़ा निवासी मघाराम मेघवाल ने खैराजराम,राधा देवी,पार्वती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नान्दड़ा में 2 अक्टूबर की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे वह परेशान हो गया। मानसिक रूप से परेशान होकर परिवादी के बेटे ने कीटनाशक जहर पी लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
