भारत और यूके में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट,भारत में ये सामान हो सकता है सस्ता-National News

National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकाने। भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किया है। जिसके बाद भारत में कई तरह के सामान की दरों में कमी आएगी। इस ट्रेड़ एग्रीमेंट को लेकर 2022 से ही बातचीत चल रही थी। ऐेसे में अब भारत में यूके की कारें,कपड़े और फुटवियर सस्ते होंगे।

 

अब भारत के 99 प्रतिशत सामानों को यूके में जीरो टैरिफ पर निर्यात किया जाएगा। वहीं यूके के 99 प्रतिशत सामान 3 प्रतिशत एवरेज टैरिफ पर आयात होंगे। इससे 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनके यूके समकक्ष कीर स्टार्मर की उपस्थिति में इस समझौते पर साइन किए।

 

व्हिस्की और जिन- यूके से आयात होने वाली स्कॉच व्हिस्की और जिन पर भारत का टैरिफ 150 प्रतिशत से घटकर 75 हो जाएगा। बाद में समझौते के दसवें साल तक इसे घटाकर 40प्रतिशत कर दिया जाएगा। उदाहरण- 5000 रुपए की स्कॉच बोतल 3500 रुपए में मिलेगी।
लग्जरी कारें- यूके की कारें (जैसे जगुआर लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस) पर टैरिफ 100 प्रतिशत से कोटा सिस्टम के तहत 10 प्रतिशत तक आ जाएगा। इससे ये कारें 20-30 प्रतिशत सस्ती हो सकती हैं।

 

खाद्य और पेय पदार्थ-यूके से आयात होने वाले सैल्मन, लैंब, चॉकलेट, बिस्किट और सॉफ्ट ड्रिंक्स पर टैरिफ कम होगा। इससे ये उत्पाद सस्ते होंगे।
कॉस्मेटिक्स और मेडिकल डिवाइस-यूके के कॉस्मेटिक्स, मेडिकल उपकरण और एयरोस्पेस पार्ट्स पर कम टैरिफ से ये सामान सस्ते होंगे। टैरिफ 15 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत पर आ जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!