राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सांप के डसने से एक की मौत और तीन को गंभीर हालात में रैफर किया गया है। घटना चुरू के रतनगढ़ से जुड़ी है। जहां पर सर्पदंश का कहर देखने को मिला। एक ही दिन में सांप ने चार लोगों को डस लिया। जिसमें एक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामचंद्र पार्क क्षेत्र निवासी कैलाश को मंगलवार को जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उसे जालान अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही कैलाश की मौत हो गई।
इसी दिन रतनगढ़ तहसील और आसपास के गांवों में सांप के डसने के तीन अन्य मामले भी सामने आए। गोलसर गांव की गीता मेघवाल, धातरी निवासी नानूराम नायक और बीनादेसर निवासी युवराज सुथार को भी सांप ने डस लिया।पुलिस ने कैलाश के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।