तीन युवतियों सहित चार की पानी में डूबने से मौत





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पानी में डूबने से तीन युवतियों सहित चार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गुरूवार दोपहर की है। जहां राजधानी के दूदू में यह घटना हुई है। चारों युवक-युवतियां ढाणी में रहने वाले अन्य साथियों के साथ बकरियां चराने घर से निकले थे। बकरी चराते हुए ढाणी में ही एक फार्म में बने पोंड पर जा पहुंचे। चारों युवक-युवतियां फार्म के पोंड में नहाने गए थे। नहाते समय एक युवती का पैर फिसल गया। उसे बचाने के चक्कर में तीनों साथी भी डूब गए। हादसे में दूदू के काकडिय़ां की ढाणी निवासी कमलेशी देवी, विनोद कुमार, कुमारी रामेश्वरी और हेमा बावरिया की मौत हो गई। उनके साथियों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर दूदू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवक-युवती के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को दूदू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

HTML tutorial
HTML tutorial

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!