You are currently viewing धर्मशाला में ठहरे चार श्रद्धालुओं की मौत,मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

धर्मशाला में ठहरे चार श्रद्धालुओं की मौत,मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। देवता के दर्शन को पहुंचे चार श्रद्धालुओं का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना मेहंदीपुर बालाजी की है। जहां पर धर्मशाला में ठहरे चार लोगों की मौत होगयी। जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी जब सफाई के लिए पहुंचा तो उसने कमरे में चारों के शव देखें। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है यह पूरा मामला सामूहिक आत्महत्या का नजर आ रहा है। पुलिस का मानना है कि या तो चारों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है या फिर किसी खाद्य सामग्री में जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी की रामकृष्ण धर्मशाला में 12 जनवरी को एक व्यक्ति आया, जिसने नितिन कुमार निवासी बांकाखाला, रायपुर, देहरादून की आधार कार्ड की आईडी दी और कमरा बुक कराया। इस कमरे में दो महिला और दो पुरुष ठहरे थे, मंगलवार को इन सभी को अपने गंतव्य पर जाना था जैसे ही शाम के समय धर्मशाला का कार्मिक बाबूलाल योगी सफाई करने पहुंचा तो वहां 4 शव रूम में पड़े हुए थे।