Bikane News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वन विभाग के कर्मचारियों पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कालू पुलिस ने की है। बता दे कि 20 जुलाई को रात को पिकअप गाड़ी को वन विभाग की टीम ने जब्त किया था। जिसेमं अवैध रूप से लकडिय़ों का परिवहन किया जा रहा था। इस दौरान पिकअप में मौजूद आरोपियों ने एक वन विभाग के कर्मचारी का अपहरण ले गए।
जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारी को छुड़ाने गए तो आरोपियों ने महिला अधिकारी व जब्तशुदा लकडिय़ों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए आसपास सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल का विश्लेषण किया। जिस के बाद पुलिस टीम ने हनुमानगढ़ के रहने वाले विनोद पुरी,गोपीगर,भीमगर,भीमराज को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुरे प्रकरण को लेकर पुछताछ जारी है।