You are currently viewing घोटाले के मामले में पूर्व सीएम का बेटा ईडी की रड़ार पर,किया गया गिरफ्तार-National  News

घोटाले के मामले में पूर्व सीएम का बेटा ईडी की रड़ार पर,किया गया गिरफ्तार-National  News

National  News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। घोटाले के एक मामले में आज सुबह ईडी ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी। जिसके बाद पूर्व सीएम के बेटे को गिरफ्तार किया है। मामला छतीसगढ़ से जुड़ा है। जहां पर भिलाई में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गयी है।

 

ईडी ने चैतन्य बघेल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 22 जुलाई तक ईडी की 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। कोर्ट में भूपेश बघेल, चरणदास महंत, मोहम्मद अकबर समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
इसके पहले भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है।

 

विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ईडी को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ईडी को भेजा गया है।