राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में हजारों किसानों की परेशानी को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मांग उठाई है। इस सम्बंध में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिय अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें पूर्व सीएम गहलोत ने लिखा कि बीकानेर जिले में मूंगफली की रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद खरीद प्रक्रिया में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। इसके कारण किसान कई दिनों तक लाइनों में खड़े रहने के लिए मजबूर हे। पूर्व सीएम ने लिखा कि जल्दी व एमएसपी खरीद के लिए अवैध वसूली तक की शिकायतें सामने आ रही है। पूर्व सीएम ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
Leave a Comment