राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ की दूसरी बार ताजपोशी कर दी गयी है। 7 महीने के अंतराल में ही राठौड़ दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष बनाए गए है। प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर केवल मदन राठौड़ का ही नामांकन हुआ था। ऐसे में निर्विरोध नामांकन किया गया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे,केबिनेट मंत्री गजेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत,गुजरात के पूर्व सीएम और चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी सहित अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहें।
राठौड़ के शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व सीएम राजे के तेवर बदले हुए नजर आए। राजे ने अपना भाषण देत हुए कहा कि आज सर्वसम्मति के साथ मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है, लेकिन इनका राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव के साथ रहा है। हम तब भी आपके साथ थे, आज भी आपके साथ खड़े हैं। जो पार्टी के साथ चलता है, पार्टी उसे जरूर देखती है। इससे पहले जब आपने प्रदेशाध्यक्ष पद को संभाला था, तो मैंने पद, मद और कद पर कहा था। इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एकजुट, नो गुट, एक मुख का नारा दिया। राजे ने राठौड़ को पुराने समय की यादों को भी ताजा करवाया। राठौड़ के शपथ में राजे के बदले हुए तेवर से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हे।
Leave a Comment