विधायक भाटी और नरेश मीणा को लेकर पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान,बोले-खत्म हो गया सरकार का इकबाल

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इन दिनों नरेश मीणा और विधायक रविन्द्र सिंह भाटी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। उप चुनाव के दिन जिस प्रकार से देवली-उनियार विधानसभा सीट के समरावत में हंगामा और एसडीएम को थप्पड़ मारा गया। जिसके बाद से हंगामा जारी है। नरेश मीणा की रिहाई की मांग की जा रही है। वहीं दूसरी और सीमावर्ती इलाके से आने वाले विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी के दो युवकों के पुलिस जीप से उतारने को लेकर भी प्रशासन सख्त है। भाटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी को लेकर आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर जमकर हमला बोला।

 

पूर्व सीएम ने नरेश मीणा को लेकर कहा कि कोई भी कानून हाथ में ले माहौल ठीक नहीं बनता है। इससे गलत मैसेजे जाता है। वहीं विधायक रविन्द्र ङ्क्षसह भाटी के पुलिस जीप से दो युवकों के छुड़वाने को लेकर कहा कि यदि ेऐसे कानून हाथ में लेंगे तो सरकार का इकबाल खत्म हो जाता है। पूर्व सीएम ने कहा ऐसा लगता है सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।
वहीं पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि रविन्द्र भाटी युवा है और चुने हुए प्रतिनिध है। ऐसे में भाटी को नियमों के तहत काम करना चाहिए। गोचर ओरण हमारी सांस्कृति विरासत है। इसकी सुरक्षा हम अवश्य करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!