You are currently viewing पूर्व सीएम गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर उठाए सवाल,बोले-दबाव में ऐसे ही होता है,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

पूर्व सीएम गहलोत ने आरएसएस और बीजेपी पर उठाए सवाल,बोले-दबाव में ऐसे ही होता है,पढ़ें खबर-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोमवार को रात को अचानक उप राष्टपति पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से देशभर में बयानों का दौर जारी है। हर कोई अपने हिसाब से इस इस्तीफे को लेकर बयान दे रहा है। इसी बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान चर्चा में है। पूर्व सीएम गहलोत ने इस इस्तीफे को लेकर आरएसएस,बीजेपी पर सवाल उठाए है। गहलोत ने पूरे मामले को संशय पैदा करने वाला करार देते हुए इसे आरएसएस बीजेपी पर देश में नया राजनीतिक घटनाक्रम या मूव चलाने की चाल से जोड़ा है।

 

गहलोत ने कहा- जगदीप धनखड़ संसद के बाहर और अंदर लगातार किसानों से जुड़े मुद्दे लगातार उठा रहे थे। एक बार उन्होंने कृषि मंत्री को भी किसानों के मुद्दे पर खरी खोटी सुनाई थी। मुझे पता नहीं क्यों लग रहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दबाव में हैं। तब मैंने जोधपुर में बयान दिया था। अब उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से सच्चाई सामने आ गई है। दबाव में काम करने वाला व्यक्ति ही अचानक इस्तीफा देता है। अब असलियत क्या है यह तो पीएम, गृह मंत्री दो ही लोगों को पता है।
गहलोत ने कहा- मैंने जब जोधपुर में यह कहा था कि दोनों दबाव में है, तब जयपुर में खंडन किया था। मेरे तो उनके परिवार से 50 साल से संबंध हैं। दिन भर सदन चला है। अचानक इस्तीफा हुआ है। आरएसएस बीजेपी का कोई राजनीतिक घटनाक्रम चलाने का प्लान है क्या