गृह मंत्री अमित शाह को लेकर पूर्व सीएम ने दिया आपतिजनक बयान,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अमित शाह के बयान को लेकर संसद में हंगामा जारी है। आज कांगे्रसी सांसदों ने विरोध प्रदशर्न किया और इस्तीफे की मांग की है। वहीं दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को लेकर आपतिजनक बयान दिया है। अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा – अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबा साहेब से घृणा है। उनके बयान को हमने देखा, सुना है। उनके पागलपन का हम खंडन करते हैं। बाबा साहेब महान हैं, भगवान हैं। साथ ही कहा कि शाह को राजनीति त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए और भाग जाना चाहिए।
दरअसल, गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था , अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। कांग्रेस ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए शाह के इस्तीफे की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!