Bikaner News
नोखा उपखंड के कटला चौक का है मामला
स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने किए पैसे इकठ्ठे
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की लापरवाही के चलते आमजन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। हालात इतने खराब हो रहे हैं कि मूलभूत सुविधाओं के लिए आमजन खुद अपने कमाए हुए पैसों से उनकी पूर्ति किया जा रहा है। जी हां खबर नोखा उपखंड़ मुख्यालय से जुड़ी है। जहां पर लंबे समय से सड़क टूटी हुई है और आमजन परेशान हो रहा हैं।
जिसके बाद परेशान होकर आमजनता और स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से सड़क का निर्माण शुरू किया है। जिसके बाद से जिलेभर में चर्चाएं शुरू हो गई है कि आमजन के लिए कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है।
कस्बे के कटला चौक के पास स्थित गली में 20 फिट चौड़ी है लगभग 300 फीट लंबी है वहां के सभी दुकानदारों द्वारा आपसी सहयोग से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है ताकि वह निवास करने वाले बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और दुकानदार कम से कम अपने घर और दुकान में आराम से आ जा सके।
सड़क निर्माण का कार्य देख रहे व्यापारी मनोज सोनी ने बताया की नगर पालिका क्षेत्र में बनी इस सड़क को टूटे हुए 2 साल से ज्यादा समय हो गया और सड़क पर बरसात के कारण गहरे गड्ढे पड़ गए और उन में बारिश का पानी भरा रहने के बाद दुकानदारों ओर वहां निवास करने वाले लोगों में आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया। उन्होंने नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से सड़क सही करवाने और गड्ढे भरवाने की मांग की लेकिन जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरतने और निकट भविष्य में सड़क निर्माण कार्य नहीं होता देख आपस में वहां निवास करने वाले लोगों ने सामूहिक सड़क बनाने का फैसला किया और बाजार में नई सीसी रोड बनानी शुरू हुई है।
मनोज सोनी ने बताया की सीसी सड़क का कार्य एडवोकेट हजारी सिंह, चतुर्भुज करवा, शिव रतन सोनी की चांदी की फैक्ट्री, जगदीश, कन्हैयालाल, मनोज, शंकर, सत्यनारायण, नेमचंद, अशोक जिनके घर ओर दुकानें वहां है रोजाना परेशान होते उन्होंने सामूहिक आर्थिक सहयोगी इक_ा करके ठेकेदार और कर्मचारियों को बुलाकर सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाया है जो बन रही है। उच्च क्वालिटी की सीसी सड़क का निर्माण मजदूरों द्वारा शुरू होने के बाद आवागमन का सुचारु होने की संभावना बनी है। इसमें लगभग दो लाख से ज्यादा की लागत आएगी।
नोखा में पहली बार स्थानीय निकाय पर निर्भर न रहते हुए लोगों ने यह पहल शुरू की है। सीसी रोड़ बनने की सूचना मिलने के बाद अब दूसरे क्षेत्रों में भी रहने वाले लोग अपने घरों के आगे सड़क बनाने के लिए सोचने लगे हैं। आर्थिक राशि एकत्रित करके सामूहिक रूप से सड़क बनाने की बात सुनने के बाद लोग मौके पर सड़क का निर्माण कार्य देखने को पहुंच रहे हैं।