HTML tutorial

ओरण परिक्रमा में दिखा आस्था का सैलाब,लाखों ने लगाई धोक





जय माँ करणी जय माँ करणी से गूंजायमान हुई ओरण
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देवी माँ करणी जी की तीन दिवसीय ओरण परिक्रमा आज समाप्त हो रही है। 13 से शुरू हुई ओरण परिक्रमा 15 की देर रात तक जारी रहेगी। तीन दिनों तक देशनोक में गाडिय़ा और भक्तों का सैलाब देखा गया। प्रशासन की व्यवस्था इस सैलाब के सामने बौनी नजर आयी। पिछले 72 घंटे से लगातार देवी मां का निज धाम भक्तों के लिए खुला रहा।

तीनों दिन तक लगातार परिक्रमा मार्ग में मेले जैसी रौनक रही। पूरे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं की सेवार्थ जगह जगह सामाजिक संगठनों, नागरिकों द्वारा सेवा शिविर लगाए गए जिसमें चाय, नाश्ता जूस सहित खाद्य पदार्थों की सेवा दी जाती रही।

 

श्रद्धालुओं ने करणी माता के मंदिर के दर्शन के बाद परिक्रमा शुरू की। रेल व बसों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने अपने साधन लेकर देशनोक पहुंचे। परिक्रमा के चलते कस्बे की सभी धर्मशालाएं होटल आदि की बुकिंग फुल रही। बाजारों में ग्राहकों की भी भीङ रही। ओरण परिक्रमा को लेकर मान्यता है कि कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को इस ओरण भूमि में देवी-देवता विराजते हैं। इसी लिए बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु ओरण परिक्रमा कर मां करणी की पूजा करते हैं।

error: Content is protected !!