Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में फायरिंग को लेकर खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती की है। जहां पर आज दो पक्षों में विवाद हो गया और फायरिंग की भी सूचना मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
इस सम्बंध में सिओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि हमें रामपुरा बस्ती क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े है और फायरिंग की भी सूचना मिली है। इस मारपीट में कुछ लोगों के चोटें भी लगी है। एक पक्ष की और से इस सम्बंध में परिवाद दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।