राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीती रात को ट्रांसफार्मर से भरे एक ट्रक में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना एक्सपे्रस वे राजमार्ग महाजन की है। जहां पर आग लगने से ट्रक में रखा लाखों का सामान जल गया। जानकारी के अनुसार रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास जैतपुर टोल के पास हनुमानगढ़ की तरफ एक ट्रक में आग लग गयी। जिसे फायर बिग्रेड के माध्यम से काबू पाया गया। हालांकि मौके पर ना तो ट्रक का ड्राइवर मिला और ना ही कोई दूसरा व्यक्ति। ट्रक हरियाणा नंबर का है जो कि बीकानेर की तरफ आ रहा था।
