राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वाले कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन अकाउंट के माध्यम से महाकुंभ को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गयी।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सड़क हादसे का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर पोस्ट किया गया। अब तक 10 तरह के अलग-अलग भ्रामक वीडियो और सूचनाएं पोस्ट करने पर 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनके एडमिन और आईपी एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं। फेसबुक के कैलिफोर्निया हेडऑफिस को लेटर भेजा गया है।
,
महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस को ऐसी पोस्ट मिलीं, जिन पर लिखा था- माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में ये प्रयागराज है… गाना लगाया गया था। वीडियो चेक करने पर पता चला कि यह पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी, 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे का है।
Leave a Comment