You are currently viewing कार के नहर में गिरने की आंशका,तलाश शुरू-Bikaner News 

कार के नहर में गिरने की आंशका,तलाश शुरू-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नहर में कार के गिरने की आंशका के बीच तलाशी शुरू कर दी गयी है। घटना छतरगढ़ क्षेत्र के थारूसर से निकलने वाली आरड़ी 647 की है। जहां पर एक पशुपालक ने सूचना दी थी कि एक कार नहर में गिर गयी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने नहर में तलाशी शुरू की है। हालांकि तलाशी में अभी तक कुछ नहीं मिला है।

 

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोशाला के सामने वाहन गिरने की सूचना पुलिस मिली थी। दीवार के पास कार के पहियों के निशान भी मिले है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम व गोताखोर को मौके पर बुलाया है। गोताखोर नाव में चक्कर काटकर पहले वाहन की तलाश कर रहे है। इस वाहन में कोई सवारी थी या नहीं? अगर है तो कितने लोग हैं? इस बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। वाहन मिलने के बाद ही घटना को लेकर पूरी जानकारी मिल पाएगी। आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं।