राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से पिता-पुत्री की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के सरदारशहर से जुड़ी है। जहां पर भादासर उतरादा गांव में दोपहर को खेत में काम करते समय 40 वर्षीय रामलाल करंट की चपेट में आ गया। बिजली के पोल से करंट आ जाने से पास में ही मौजूद रामलाल की बेअी आईना भी दौड़कर पिता को बचाने के लिए गयी। जिससे वह भी चपेट में भी आ गई।
घटना के बाद पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी। दोनों को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment