HTML tutorial

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मांगे दस हजार,अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ब्लेकमेल करने और वीडियो वायरल करने की धमकी खबर सामने आयी है। मामला चुरू के कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में युवती ने अपने भाई के साथ थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो लगाकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली है। अब उसके द्वारा फोटो हटाने के एवज में दस हजार रुपए की मांग की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ऑडियो कॉल कर ना केवल रुपए की मांग की जा रही है, बल्कि उसे धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उसने रुपए नहीं दिए तो उसकी फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाली जाएगी। आरोपी उसे ऑडियो कॉल कर गलत बातें भी कर रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!