सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवा संस्थान की कार्यकारिणी घोषित

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देश में राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समरसता,सामाजिक उत्थान,जनहितार्थ,जन कल्याण क्रियाकल्याप करने के लिए सेवा संस्थान बीकानेर की आज कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। अध्यक्ष साजिद सुलेमानी की अनुशंषा पर यह घोषणा की गयी। जिसमें दस सरपरस्त हाजी खुर्शीद अहमद,हाजी सलीम सोढ़ा,हाजी मे. युनूस छींपा,हाजी बाबू भाईचूडीगर,हाजी धन्नू खान अब्बासी,हाजी इब्राहित छींपा,हाजी मो. अयूब,रहमत अली,मो. असलम रंगरेज,इरशाद अली गौरी,उपाध्यक्ष अता हुसैन कादरी,मंसूर अली,यकुनुद्दीन डग्गा,विधिक सलाहकार अधिवक्ता अशरफ उस्ता,कोषाध्यक्ष हाजी मो. असलम,सह कोषाध्यक्ष अली रजा,सचिव जाकिर हुसैन नागौरी,सह सचिव जमीन हसन,प्रवक्ता मो. हुसैन चड़वा,अकरम अली,सदस्य के रूप में अनवर अली,नजरूम इस्लाम,अलीमुद्दीन जामी,इमरान खान,असगर अली,मकबूल हुसैन,इनायत अली कुरैशी,अमजद खान को मनोनीत किया गया है। इस सम्बंध में अध्यक्ष सुलेमानी ने बताया कि संस्था आगामी दिनों में अल्पसंख्यक समाज को लेकर शिक्षा और समग्रता हेतु कार्यक्रम आयोजित करेगी। सुलेमानी ने बताया कि सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा पूर्व में सर्वधर्म सभा का आयोजन 2017 में किया गया था जो इतिहासिक रही थी जिसमे पूरे भारत वर्ष से धार्मिक और सामाजिक व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, शिक्षा से सद्भाव – समानता का संदेश देने के लिए संस्था के कार्यकर्म पूर्व में भी होते रहे हे जो भविष्य में भी जारी रहेंगे ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!