दौड़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह,162 ने लिया हिस्सा

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसएफडी गु्रप द्वारा जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग 162 बच्चों व युवाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ.अर्पिता गुप्ता ने आयोजक पुखराज मेघवाल के प्रयास की सराहना की व शारीरिक दक्षता बढ़ाने और नशा मुक्ति संदेश के साथ आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साह को सराहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. रमेश बारूपल,बैंक मैनेजर राजेंद्र,तेज सिंह, रामनिवास डेरु आदि भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता को चार भाग में विभाजित किया। अंडर 14 (400मीटर )लड़कों में आदित्य,विराट,सूरज व लड़कियों में डिंपल,आरोही,अनमोल क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। अबोव 14(800मीटर ) लड़कों में रामस्वरूप,जयदेव चारण,राजेश गुर्जर लड़कियों में शीतल,निरमा,पूजा क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। सपोर्ट गु्रप द्वारा विजेताओं को नकद इनाम दिया गया। डॉ.अर्पिता गुप्ता और सभी अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को मेडल पहनाये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कपूर, कैलाश जनागल,बबलू सिंह,ललित शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!