राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। घर में घुसकर युवक का सिर फोडऩे और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में जाखासर नया निवासी दानाराम पुत्र बुधाराम ने गांव के ही रामनिवास,भींयाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 13 दिसम्बर की शाम की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि शाम को जब वह अपनी भाभी के साथ खेत से घर पर पहुंचा तो आरोपित पीछे से घर में घुस गए। इस दौरान आरोपित ने उसे गालियां दी और घेर लिया। प्राथी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान लोहे के पाईप से उस पर वार किया।
जिससे उसका सिर फूट गया और खून आने लगा। प्राथर््ीा ने बताया कि इस दौरान जब उसने शोर शराबा किया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित अब भी उसके घर के बाहर हथियार लेकर घूमते रहते है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।