Cricket News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-इंग्लैड के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जारी है। आज मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 396 रन पर ऑलआउट हो गयी। ऐसे में भारत से मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 374 रन बनाने होंगे। ऐसे में साफ है कि इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अब 102 सालों का रिकॉर्ड तोडऩे होंगे क्योंकि ओवल में चौथी पारी में सर्वाधिक चेज 102 साल पहले 1902 में 263 किया गया था।
करीब 102 सालों से अब तक 263 से अधिक रन चौथी पारी में नहीे बने है। ऐसे में क्रिकेट से जुड़े एक्सपर्ट भारत की इस मैच में जीत मान रहे है। हालांकि अभी मैच समाप्त होने में दो दिनों का समय शेष है। इससे पहले भारत ने मैच की पहली पारी में 224 रन बनाकर आउट हो गयी थी। वहीं इंग्लैड ने 247 रन बनाए थे। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 118 तो आकाशी दीप ने 66,रविन्द्र जड़ेजा और वांशिगटन ने 53-53 रन बनाए है।