HTML tutorial

लगातार दूसरे दिन भी कर्मचारी होते रहे परेशान,सेंकड़ो शिकायत पेंडिंग,पढ़े खबर




राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बिजली की समस्या शहर में जारी है। बिजली कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि आज दूसरे दिन भी कुछ लोगों की धमकी के कारण ठेकेदार के कर्मचारी काम पर नहीं आए जिससे रखरखाव का पूरी ठप पड़ा है।कंपनी को अब तक 500 से अधिक शिकायतें मिली है जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है। करीब 11 आपातकालीन शिकायतें है।कल शाम को नत्थूसर बाग और नायपीर दरगाह क्षेत्र में बिजली बन्द होने पर लोगों ने जैसलमेर रोड गौशाला जीएसएस पर जाम कररखा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे है। इसी तरह 132 केवी जीएसएस के नम्बर एक फीडर को स्पार्किंग के कारण बन्द करना पड़ा जिसे कर्मचारी ठीक नहीं कर रहे हैं।इससे सुजानदेसर और चेतनानंद जीएसएस बन्द पड़े हैं। शिकायतों का निराकरण नहीं होने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कंपनी धमकी से डरे कर्मचारियों को समझाने का प्रयास कर रहीहै।

error: Content is protected !!