सुबह से ही इन क्षेत्रों में दो घंटे के लिए गुल हो जाएगी बिजली-Power cut 





Power cut 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 17 मई को प्रात: 07:30 बजे से 09:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, सादुल स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालो की बाड़ी, हमालो की बाड़ी, नया कुआं, लौहारो का मौहल्ला, सुनारो की गुवाड़, रागंड़ी चौक, ढङढो का चौक, दशानियो का मौहल्ला, जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, लालजी होटल, जोशी होटल, सट्टा बाजार, कोट गेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, हवा महल, मटका गली, छोटु-मोटु, मीना आसोपा, काली माई, आबकारी आफिस, अंबर होटल, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायको का मोहल्ला, गोगा गेट, लाल गुफा. गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगीची, बीदासर बारी अदंर-बाहर, जैल वेल, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरो का मौहल्ला, रामपुरिया मौहल्ला, सिका मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, गोस्वामी मौहल्ला, खडग़ावतो का मौहल्ला, गोलछा का चौक, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट, ट्रीट, इनव इनकम टैक्स आफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरूद्वारा आदि का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

HTML tutorial
HTML tutorial

प्रातः 7.30 से 10.00 बजे तक निम्न स्थानों पर भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

डॉ महेश शर्मा वाली गली और मालियों का मोहल्ला

शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे बीकेईएसएल के कैश काउंटर

बीकानेर। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है।
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 17 मई शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) प्रात: 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!