Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के आरोपों की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में उदरासर निवासी परमाराम ने नारायण शुक्ला,भंवरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जालबसर में 28 जुलाई की दोपहर की हे।
इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों व बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण उसके भाई मुनीराम को करंट लग गया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल हालात में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां प उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।