राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ने जयपुर में भव्य आयोजन किया। जिसमें अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहें। वहीं दूसरी और कांग्रेस ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरोपों की झडी लगा दी। पहले शहर कांग्रेस की प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला ने जमकर स्थानीय विधायक को कोसा और फिर प्रदेश सरकार को नाकाम सरकार बताया। वहीं दूसरी और देहात कांग्रेस की प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री ने अशोक गहलोत को अब से ही रेस में एक नम्बर पर बता यिा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका काम बोलता है। ऐसे में अशोक गहलोत रेस में एक नम्बर पर है। हालांकि चुनाव को अभी तक चार साल बाकी है।
बता दे कि सोमवार को देहात कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल मौजूद रहें। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा गोविंदराम ने कहा कि हमने सरकारों में काम किया है। ऐसे में हमने देखा कि सरकार के आखिरी समय में सरकार का विरोध शुरू हो जाता है लेकिन यह पहली सरकार है। जिसके एक वर्ष पूर्ण होने पर ही सरकारी अधिकारी कहने लग गए है कि आने वाले समय में अशोक गहलोत की सरकार आएगी,कांग्रेस की सरकार आएगी। पत्रकारों के सवाल पर गोविंदराम ने कहा कि अशोक गहलोत के समय में जनता के लिए काम हुए है और अशोक गहलोत सीएम की रेस में एक नम्बर पर है और भाग रहे हैं। गोविंदराम ने कहा उनका विकास बोल रहा है।
Leave a Comment