राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जयपुर गई बुजुर्ग महिला के घर में सेंधमारी कर माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में करणी नगर निवासी 80 वर्षीय विधोतमा देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 सितम्बर की रात को करणी नगर क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि वह किसी काम से ताला लगाकर जयपुर गई हुई थी। इसी दौरान अज्ञात चेारों ने उसके घर में सेंधमारी कर ताले तोड़े और नकदी,सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ओमप्र्रकाश को दी है।
