Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 92 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में 92 वर्षीय गौरीशंकर ने विजय,काजल,स्नेहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 9 जून को मोहता सराय क्षेत्र की है।
इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से दो लाख रूपए नकद,आधार कार्ड,पैन कार्ड,मकान के कागजात भी हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।