कक्षा 1 से 8 तक के बच्चें की मौज, बीकानेर संभाग के इस जिले में हुई छुट्टियां, बीकानेर में भी नन्हें बच्चों को इंतजार-Education Update

Education Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। बीती रात को चली बर्फीली हवाओं से बीकानेर जिले में अलसुबह से ही कोहरे की चादर दिखी। वहीं दोपहर बारह बजे तक ठंडी हवाओं ने आमजन की दिनचर्या को सुस्त सा कर दिया। लोग अलाव के सहारे ही दिखाई दिए। सर्दी के चलते अब नन्हें बच्चों की स्कूल जाने की परेशान भी सामने आ रही है।

 

कल यानि 6 जनवरी से शीतकालीन अवकाश समाप्त हो रहे है। कड़कड़ाती सर्दी के चलते नन्हें बच्चों को सर्दी में स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में कई जिलों में छोटे बच्चों के लिए स्कूलों छुटिट्यां घोषित कर दी गयी है।
हनुमानगढ़ में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश 6 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।

 

जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. खुशाल यादव ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए यह आदेश जारी किया। इसके तहत जिले के सभी राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राएं इस अवधि में स्कूल नहीं आएंगे।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी और उनकी पढ़ाई पर अवकाश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

वहीं बीकानेर में तेज सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश की उम्मीद बढ़ गयी है और इंतजार किया जा रहा है कि कलक्टर दीदी इसको लेकर क्या निर्णय करती है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि कड़ाके की सर्दी के चलते आज शाम तक कम से कम पांचवी तक के बच्चों को कुछ दिनों का अवकाश और मिल सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!