Education News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा निदेशालय में आज कर्मचारियों के दो गुट आमने-सामने हो गए। दोनो गुटों ने लगातार एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए है। आरोप है कि एक पक्ष की और से दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गयी है। इसको लेकर कर्मचारियों के संगठन ने निदेशक को शिकायत दी जिसके बाद बीछवाल थाने में भी परिवाद देने की सूचना प्राप्त हुई है।


जानकारी के अनुसार एक पक्ष के कर्मचारियों ने शिकायत दी है कि उसके ऑफिस में आकर निदेशालय के ही एक कर्मचारी ने अभद्रता करते हुए मारपीट की है। कर्मचारी नवरतन जोशी का आरोप है कि सिद्धार्थ रिणवा ने उसके साथ मारपीट की। इससे अनुभाग में काम करने वाली महिला कर्मचारियों में दहशत फैल गई। जोशी स्वयं कर्मचारी नेता है और उनके पक्ष में निदेशालय के एक संगठन के पदाधिकारी एक जुट हो गए। कर्मचारी नेता कमल नारायण आचार्य, राजेश व्यास और मदन मोहन व्यास ने इस मारपीट के विरोध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के नाम स्टॉफ ऑफिसर को ज्ञापन दिया। बाद में इस गुट ने बीछवाल थाने में भी शिकायत दर्ज करवा दी।
वहीं, दूसरे संगठन से जुड़े सिद्धार्थ रिणवा का आरोप है कि उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर टीका टिप्पणी की गई। इस बारे में बात करने के लिए वो नवरतन जोशी के पास गए थे। जहां उन्होंने धक्का मुक्की तो बचाव किया गया था। रिणवा और उसके साथी कर्मचारी भी शाम को बीछवाल थाने पहुंच गए। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों अलग अलग गुट से जुड़े कर्मचारी है।



