करियर वार्ता एवम् करियर प्रदर्शनी का आयोजन-Education News 

Education News 
जिसके हाथ का हुनर हो, वह कभी भूखा नही सोयेगा-किराडू
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी स्कूल डागा चौक बीकानेर में एक दिवसीय करियर प्रदर्शनी एवम् करियर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ताकार नगेंद्र नारायण किराडू ने बताया कि चित्रकला संगीत विज्ञान वाणिज्य सभी विषयों में रोजगार और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं है। आप किसी भी विषय में महारत हासिल करके रोजगार एवं स्व रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि आप किसी भी विषय को पढ़कर समझकर महारत हासिल कर के रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिसके पास करियर की जानकारी अधिक है वह शीघ्र ही सफल हो सकता है। सरकारी नौकरियों के साथ साथ आप निजी क्षेत्र में भी रोजगार की अनेक संभावनाएं है। बस आपको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा है। वार्ता के इस दौर में यू.इ.बी.के जिला रोजगार अधिकारी दिशा भार्गव ने बताया कि डिटरमीनेशन, डीवोशन और डिसिपलेन से आप अगर किसी कार्य को करते है तो आप किसी भी परीक्षा में सफल हो सकते है, उन्होंने बताया कि जिसके हाथ का हुनर हो, वह कभी भूखा नही सोयेगा।

 

नर उक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना पड़ेगा तो सफलता आपके अवश्य कदम चूमेगी। भार्गव मैडम ने बताया कि समय समय पर बीकानेर से बाहर भी करियर वार्ता ओर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा इस अवसर पर एमएम स्कूल की प्राचार्या माया पुरोहित ने बताया कि कैरियर वार्ताओं से हमें क्या करना चाहिये, कब करना चाहिये और कैसे करना चाहिये इसकी पूरी जानकारी हमें प्राप्त होती है। साथ ही छात्र/छात्राओं की अनेक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि कैरियर वार्ताएं एवं कैरियर प्रदर्शनी विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आगे उन्होंने कहा कि रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए लगन एवं एकाग्रता की आवश्यकता होती है । इस अवसर पर अंकुर विद्यालय के सचिव सोमनाथ पुरोहित लता मैडम डिंपल मैडम शिवानी मैडम मंजू मैडम गौरव पुरोहित ऋषिकेश गिरिराज किराडू सुरभि बिस्सा आदि ने भी करियर संबंधी जानकार दी। कार्यक्रम का संचालन लता वैष्णव मैडम ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!