National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पूर्व सीएम के घर आज सुबह अचानक से ईडी की रेड़ की गयी है। जिसके चलते एकबारगी हड़कंप की सी स्थिति बन गयी। यह कार्रवाई ईडी के अधिकारियों ने छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर की है। ईडी ने ये कार्रवाई पीएमएलए के तहत की है। ईडी ने राजपुर के साथ-साथ कुछ और जगहों पर भी छापेमारी की है। भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी के साथ-साथ सीबीआई की भी जांच जारी है।
आपको बता दें कुछ महीने पहले ही महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में भूपेश बघेल को ईडी ने आरोपी बनाया था। सीबीआई ने कहा था कि वो भी लाभार्थियों में थे। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला की अगर बात करें तो 2019 से 2022 के बीच हुआ यह एक बड़ा घोटाला था।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि इस घोटाले से राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ, जबकि सिंडिकेट के सदस्यों ने 2100 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की। इस मामले में पहले भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीबीआई ने कहा था कि बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक हैं। बघेल को एफआईआर में 19 नामजद आरोपियों में से छठवें आरोपी के रूप में लिस्ट किया गया है।