Ed Action राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बुधवार की सुबह ईडी की टीमों ने कई जगहों पर दबिश दी। जिसके बाद कुछ ही मिनटों में खबर आग की तरह शहर में फैल गई की बीकानेर में ईडी की कार्रवाई हुई है हालांकि अभी तक इस सम्बंध में कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है कि आखिर ईडी की टीमों द्वारा कार्रवाई किस सम्बंध में और किन लोगों के घर पर की गयी है।
अलसुबह हुई कार्रवाई के बाद फड़बाजार,सुभाषपुरा सहित कई क्षेत्रों में ईडी कार्रवाई की सूचना मिली तो लोग पहुंचना शुरू हो गए। मौके पर हथियारबंद जवानों को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया कि आखिर हुआ क्या है।
फिलहाल ईडी की कार्रवाई पुरी तरीके से गोपनीय है लेकिन चर्चाओं और कयासों का दौर भी जारी है। लगातार लोग एक-दूसरे से फोन कर जानकारी लेने में जुटे है कि कार्रवाई का क्या अपडेट है।
जानकारियां सामने आ रही है कि ईडी की यह कार्रवाई हवाला,विदेशी फंडिग और फिलीस्तीन के समर्थन को लेकर है लेकिन इस बारे में पुख्ता जानकारी ईडी ही देगी फिलहाल कयासों का दौर है।
जिन स्थानों पर ईडी की टीमें पहुंची है वहां किसी को भी आने-जाने नहंी दिया जा रहा है यहां तक की मीडिया को भी इससे दूर रखा गया है। कार्रवाई 6 ठिकानों पर बतायी जा रही है लेकिन इन सब चर्चाओं पर विराम ईडी की अधिकारियों द्वारा आधिकारिक जानकारी के बाद ही लगेगा।