Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। देश के कई राज्यों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राजस्थान के झुंझुनूं में सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर लोगों ने हल्के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। झटके हल्के होने के बावजूद लोगों ने उन्हें महसूस किया और सावधानी बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
राजस्थान से पहले मेघालय में भी सुबह लगभग 7 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र गारो हिल्स के उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मेघालय में भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

Leave a Comment