You are currently viewing बीकानेर संभाग सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके

बीकानेर संभाग सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग सहित अनेक जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके बीकानेर के श्रीगंगानगर में महसूस किए गए है साथ ही दिल्ली एनसीआर,पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान बताया जा रहा है। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता कम ही रही। फिलहाल बीकानेर के श्रीगंगानगर से कोई जान माल की हानि की खबर नहीं मिली है। जहां हल्के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों और दफ्तारों से बाहर निकल गए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप भारतीय समयानुसार 12.58 बजे आया और ये पाकिस्तान के वाहोवा प्रांत के पास आया।  वहीं जैसलमेर, हनुमानगढ़ और चूरू के कुछ ग्रामीण एरिया में भूकंप के बहुत हल्के झटके महसूस किए गए।